Sep 25, 2009
राहुल की राजनीती
राहुल गाँधी द्वारा आचानक उत्तरप्रदेश के दौरे पर जाना मायावती को मुसीबत लग रही है आख़िर लगे भी क्यू न लोकसभा इलेक्शन में तो इसका साफ़ असर नज़र आया .वैसे भी अब उत्तरप्रदेश में मायावती की पकड़ उतनी मजबूत नही लग रही है जैसी २००७ में विधानसभा चुनाव के समय थी .आख़िर क्या राहुल गाँधी का असर इस प्रदेश में बढ रहा है या फिर जनता के सामने कोई विकल्प नही है .जनता ने पिछले कुछ समय से सपा ,बसपा .भाजपा का शासन तो देखा लगता है जनता को कांग्रेस पर ही येः उम्मीद लगी है की वही उनका कुछ कर सकती है .राहुल गाँधी द्वारा यूथ्स को टिकेट देने की बात भी साफ़ असर कर रही है और इस बार के लोकसभा इलेक्शन में इसका फायदा भी मिला .अब जब २०१२ का चुनाव आने वाला है और इसकी कोशिस में राहुल गाँधी अभी से जुड़ गए है तो येः बात तो साफ़ है की इसका असर जरूर पड़ेगा और हो न हो मायावती को हार का मुह देखना पड़े .वैसे मायावती को भी इसका अंदाज़ लग गया होगा और हो सकता है वो भी इसका हल खोजने में लग गई हो लेकिन एक बात तो साफ़ है की राहुल की येः पहल एक अच्छी पहल है कम से कम हमारे नेताओं को इस बात का तो आभास हो गया की अब सिर्फ़ एसी में बठने और बड़े बड़े होटल्स में खाना खाने से अब राजनीती नही हो सकती है .उन्हें जमीं से जुड़ना ही होगा आन्यथा अब तो ऐसा लग रहा है की सिर्फ़ बड़ी बात से चुनाव नही जीता जा सकता है .
Subscribe to:
Posts (Atom)