Oct 5, 2009

झारखण्ड चुनाव की जरूरत

झारखण्ड में केन्द्र द्वारा अभी चुनाव नही कराने के कई कारण सामने आ रहे है .सबसे बड़ी बात जो है वो येः है की कांग्रेस सरकार को भी पता है की अभी झारखण्ड में माहोल अभी उनके अनुकूल नही है ,इस कारण से उन्होंने वहां के राज्यपाल रजी को बदलकर के शंकर्नारायण को बनाया है .कांग्रेस का सोचना है की हो सकता है अभी राज्यपाल द्वारा कुछ काम करा देने के बाद जनता का कुछ मन उनके तरफ़ हो जाए फ़िर चुनाव कराया जयेगा .सबसे बड़ी जो बात है वो ये है की क्या झारखण्ड इतना कुछ खनिज संसाधन होते हुए भी पॉलिटिकल कारण से ही आज इतना पिछड़ा है तो शायद ज्यादातर लोगो के जबाब हाँ में आयेंगे .झारखण्ड की हालत लगातार बदतर होती जा रही है .नक्सली गतिविधि तो वहां बहुत पहले से ही हो रही है लेकिन लोगो में बरोजगारी भी बढ़ रही है .आज झारखण्ड को एक सशक्त और स्थिर सरकार की जरूरत है वो चाए बीजेपी की हो या कांग्रेस की और केन्द्र सरकार को भी इस बात पे खास धयान देना चाहिए की वहां जल्द से जल्द चुनाव करवा के एक चुनी हुई सरकार बहल करने की होनी चाहए ताकि झारखण्ड में विकास जल्द से जल्द हो .झारखण्ड में लोगो को भी इस बात का धयान अब रखना चाहए की वो एक ऐसी पार्टी को मत दे जो स्थिर सरकार का निर्माण कर झारखण्ड का विकास कर सके .