Oct 4, 2009

बीजेपी को लेकर जनमानस

नईदुनिया अख़बार द्वारा भाजपा में सबसे उपयुक्त हेड कौन होगा उसमे नरेन्द्र मोदी को जनमानस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने के बाद एक बात जो स्पष्ट है वो ये की भाजपा को हिंदुत्व की राह नही छोडनी चयिए .भाजपा में एक धड़ा तो लोकसभा चुनाव के समय ये सोचता था की भाजपा को उदारवादी पार्टी के रूप में अपने को विकसित करना चयिए लेकिन अगर एक बात सच है तो वो ये की भाजपा ने जो इस नई परिकल्पना को अपनाया वही कही न कही इसके हार का कारन बना .भाजपा को इस बात का खासा धयान देना होगा की पार्टी का जो मुख्या मुद्दा था वो कहीं गौण न हो जाए .भाजपा के विषय में अभी भी बहुत से लोगो में येः धारणाहै की यही पार्टी हिंदू लोगो की हित में काम कर सकती है ,लेकिन जैसे ही भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में वो दामन छोड़ अपने को नया बनानेकी कोशिस उसने तो बीजेपी का लुटिया ही डुबो दी .बीजेपी को इस सर्वे से इस बात की सबक तो लेनी ही चयिए की पार्टी को अपने हिंदुत्व को लेकर आगे जन चयिए और इस बात का हमेशा से ख्याल रखना चयिए की पार्टी इस विचारधारा से भटकने न पाये .ज्यादातर स्टेट के लोगो ने पार्टी के टॉप पोस्ट के लिया नरेन्द्र मोदी को ही बेस्ट मन है इसका मतलब तो ये है की लोग अभी भी सिर्फ़ यही चाहते है की पार्टी को ऐसा नेतृत्व चयिए जो अपने मुद्दे से दूर न जाए और हिंदुत्व की राह भी न छोडे खैर जो भी हो लेकिन इतना तो स्पष्ट ही लग रहा है की बीजेपी को अगर अपने को फिर से उसी तरह की पार्टी बनानी है तो जनता की बात तो सुननी ही होगी .

No comments: