समय बड़ा मूल्यवान होता है. कहते हैं न जो समय को पहचान जाता है वह जीवन के सफ़र में निर्बाध रूप से आगे जाता है. और अगर राजनीति में समय के बारे में जानना है तो आडवाणी जी से अच्छी व्याख्या और कोई नहीं कर सकता. मुंबई में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसकी पुष्टि और मजबूत हुई है. मन में प्रधानमंत्री पद का सपना संजोये आडवाणी जी कब से बैठे हैं लेकिन मौका नहीं मिला. बहुत बार मौका मिला भी तो शायद भाग्य ने ही साथ नहीं दिया. पार्टी ने 2009 का लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा लेकिन पार्टी सत्ता में नहीं आ सकी . एक बार आस जगी लेकिन अंतत उन्हें निराश ही होना पड़ा. देश के मतदाताओं को शायद वो भरोसा नहीं जगा पाए . 2005 के जिन्ना प्रकरण के बाद ही आडवाणी जी की स्थिति ख़राब होनी शुरू हो चुकी थी लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव और गडकरी की बीजेपी प्रमुख के रूप में ताजपोशी ने उनकी स्थिति स्पष्ट कर दी. आडवाणी जैसे राजनीति के धुरंधरों के बारे में कोई कहे की उन्हें इसका आभास नहीं था तो वो गलत कहता है. लेकिन पद और सत्ता चीज़ ही ऐसी है की किसी को भी अंधी कर देती है. प्रतिष्ठा वश आडवाणी जी को विपक्ष के नेता का पद भी किसी और को देना पड़ा. आडवाणी जैसे चतुर सुजान के लिए यह एक तरह से झटका ही था . जो कभी उनकी बात से बाहर नहीं जाते वो भी धीरे-धीरे आँख दिखाने लगे. गुटबाजी आडवाणी को बहुत महंगी पड़ने लगी. जनाधार का न होना उनके गुट के लिए गले का फांस बन गया. राज्यों के वे नेता भी उनको आँख दिखाने लगे जिनने उनसे ही राजनीति का ककहरा सीखा. मतदाताओं का उनके प्रति बेरुखा व्यवहार भी उनके लिए गलत संदेश लेकर आया . आरएसएस भी उनको नापसंद करने लगा . जिस बीजेपी को उनने मेहनत से सींचा वही उनको जाने की सलाह दे रहा है. इतना कुछ होने के बाद भी आडवाणी जी हर बार एक ही बात कहते और सोचते हैं किसी तरह एक बार देश चलने का मौका मिल जाये. जनता के साथ पार्टी भी किसी नये नेता को चाहती है लेकिन आडवाणी जी जाने को तैयार ही नहीं हैं. ज्यादा तो नहीं लिखना चाहूँगा लेकिन अंत में एक एक बात कहूँगा आडवाणी जी अब तो बालहट छोड़िये और एक सम्मानपूर्वक विदाई ले लीजिए. सभी को लग रहा है की आपके तरकश में कोई तीर नहीं बचा है. और अगर आपको लगता है की आप पद और सत्ता हासिल कर लेंगे तो फिर देखिए. लेकिन हर रोज नया सवेरा होता है और सभी लोग नए तरह का सूरज देखना पसंद करते हैं.
No comments:
Post a Comment