Sep 19, 2009
शशि की समस्या
कांग्रेस में शशि थरूर जैसे हाई प्रोफाइल लोगो को भारत की असली जानकारी सायद अभी भी नही हुई है ,बात बिल्कुल सही भी है हो भी तो कैसे वो तो हमेशा से विदेशो में ही रहे और यहाँ आकर कोई खास म्हणत भी नही करनी पड़ी और टिकटभी मिल गया .किश्मत ने भी साथ दिया और पहेली बार ही मंत्री बन गए .लेकिन येः तो सच ही है की किसी को भी अपनी पुरानी आदत छोड़ने में में दिन तो लग ही जाते है .लेकिन सबसे बड़ी बात है कोई भी जो कभी जनता के बीचनही गया उसे आम आदमी के दुःख दर्द के बारे कहाँ से ज्यादा जानकारी हो सकती है .शशि थरूर भी इसी किस्म के है आराम के शौकीन लोगो को जब थोडी सी भी दिक्कत आती है तो वो बौखला जाते है यही कुछ थरूर के साथ हुआ है .आम जनता के बीच से चुन कर तो वो आए है लेकिन उसकी कोई फिक्र उन्हें अभी तक नही है ,इसमे दोष सिर्फ़ उनका ही नही है दोष पार्टी का भी है जिसने एक ऐसे को मंत्री बना दिया है जो अपने समय को जनता को नही वरण होटल्स और ट्विट्टर पर देता है .जिसे अभी तक येः भी पता नही है की भारत जैसे देश मैं चुन कर आने के बाद कितनी जिम्मेदारी बढ़ जाती .लेकिन येः तो बहुत ही जरूरी है की अगर आप देश के विकाश के बारे में सोचते है तो आपको आम जनता का ख्याल करना ही होगा नही तो ऊँचे पदों पर जाने का कोई महत्व ही नही है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment