Sep 19, 2009

सरकार के दावे और हमारा गावं

सरकार गावं की स्थिति बदलने की बात कई सालो से कर रही है कुछ सफलता भी सरकार को मिली है पर वास्तविक बात तो येःहै की अभी भी येः पुर्न्रुपें सही नही है .आज भी कई गावं ऐसे है जहाँ बिजली ही नही है ,सरकार अपना पैसा सरकारी विज्ञापनों मैं खर्च करती है अगर यही पैसा इन गावं के विकास मैं लगाया जाय तो बहुत कुछ बदल सकता है .आज भी हमारे गावं मे समुचित सुभिदा का आभाव है लोगो को बहुत चीजों के बारे मैं जानकारी नही है .अभी भी गावं में शिक्षा पुर्न्रुपें सही नही है बस खानापूर्ति जारी है ,कोई अच्छा रेफोर्म नही हो पा रहा है जिससे गावं की तस्वीर बदले खैर यहाँ मेरे कहने का मतलब येः नही है की गावं का देवेलोप्मेंट नही हो रहा है बल्कि येः है की जिस स्थिति में हमारे गावं अभी भी है वो सरकार के सारे वादों की पोल खोल देती है ,अभी भी शासन के पास समय है इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाये और गावं में जो उचित चीज़ होनी चयेया वो उपलब्ध कराये नही तो हो सकता है एक विषमता उत्पन्न हो जाए .

No comments: