Sep 19, 2009
संथानम का खुलासा
११ मई १९९८ को तत्कालीन सरकार द्वारा जो परमाणु परिक्चन किया गया था उसपे आज ऊँगली उठ रही है.यहाँ सबसे बड़ी बात जो समझ से परे है वो येः क्या की आज तक अब तो ११ साल होने वाले है इन लोगो ने आज तक येः बात नही की और अचानक येः हो रही है यही समझ मैं सायद मुझे नही आ रही है .संथानम द्वारा जो बात आज कही जा रही है उसमे एक राजनीती की बू आ रही है हो सकता हो संथानम को कोई विवाद हो इसलिय वो आज ऐसी बात कर रहे है नही तो अगर देश का सवाल था तो उन्हें पहेले येः उजागर करना चयिया था .एक बात और हो सकती है की किसी राजनितिक दल द्वारा उन्हें कुछ फायदा हो रहा हो या फिर येः बात सही हो .लेकिन जो सबसे बड़ी बात यहाँ एक ही है वो संथानम का इतने दिनों तक खामोस रहना .खैर जो भी हो अब तो समय ही बातएगालेकिन देश के परमाणु स्सिएंतिस्तो को आचानक ग़लत ठरना एक जल्दबाजी होगी सायद अब तो जांच ही बता सकता है की असलियत क्या है ??????????????
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment